16 जून 2014 - 13:47
अपदस्थ राष्ट्रपति मुर्सी के ख़िलाफ़ मुक़द्दमे की कार्यवाही शुरू

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति और मुस्लिम ब्रदरहुड के 130 सदस्यों के विरुद्ध रविवार को मुक़द्दमे की कार्यवाही शुरू हुई।

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति और मुस्लिम ब्रदरहुड के 130 सदस्यों के विरुद्ध रविवार को मुक़द्दमे की कार्यवाही शुरू हुई।
पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मुरसी और मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मुहम्मद बदी, मुहम्मद बल्ताजी और सफ़वत हेजाज़ी सहित 130 सदस्यों के विरुद्ध एक जेल से भागने के आरोप में क़ाहेरा में पुलिस एकडमी के एक न्यायालय में मुक़द्दमे की सुनवाई हुई। इन लोगों पर आरोप है कि 25 जनवरी वर्ष 2011 के इंक़ेलाब के दौरान वह जेल से फ़रार हो गए थे और उसके बाद उन्होंने मिस्र की कई जेलों पर हमला किया था। इनमें से कुछ पर उनकी अनुपस्थिति में मुक़द्दमा चलाया जा रहा है।
इस बीच मंसूरा नगर के एक न्यायालय की आतंकवाद निरोधक शाखा में मुस्लिम ब्रदरहुड के 60 और दिमयात न्यायालय में 16 सदस्यों के विरुद्ध नगरपालिका की इमारत पर हमले के आरोप में मुक़द्दमे की कार्यवाही शुरू हुई।

टैग्स